रोहित ने यशस्वी को कहा, यहां गली क्रिकेट खेलने नहीं आए हो
नई दिल्ली। अक्सर मैदान पर रोहित शर्मा अपने अंदाज से लोगों के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रोहित की बातचीत स्टंप्स माइक पर रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया। वीडियो में रोहित शर्मा बीच मैदान यशस्वी जायसवाल को फटकार लगाते हुए नजर आए।
रोहित यशस्वी को कहते हैं कि वो यहां ‘गली क्रिकेट’ खेलने नहीं आए हैं। यह घटना उस वक्त की है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी पार्टनरशिप की ओर आगे बढ़ रही थी। आइए जानते हैं आखिरी क्यों रोहित ने यशस्वी को डांट लगाई?
रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को लगाई डांट, जानें क्या थी वजह
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जब मार्नस लाबुशेन बैटिंग कर रहे थे और उनके सामने रवींद्र जडेजा भारत क तरफ से ओवर डाल रहे थे। जडेजा की गेंद पर लाबुशेन से हल्की चूक हुई, जिस पर रोहि भड़क गए और कहते हैं कि ये जस्सी, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या।
रोहित शर्मा की इस प्रतिक्रिया के पीछे की वजह यह थी कि यशस्वी जायसवाल ने लाबुशेन को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था। रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को फटकार लगाई और उन्हें समझाया कि वे यहां ‘गली क्रिकेट’ खेलने नहीं आए हैं।
रोहित शर्मा की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा पैदा की है। कई लोगों ने रोहित शर्मा की इस प्रतिक्रिया की आलोचना की है, जबकि कई लोगों ने उनका समर्थन किया है।