नई दिल्ली। भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये संन्यास की खबर का खुलासा किया।
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए।
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज रहे। वह सचिन तेंदुलकर (51 शतक), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) से पीछे रहे। कोहली ने कप्तान रहते हुए 20 शतक ठोके, जो कि एक रिकॉर्ड है।
कोहली ने लाल गेंद प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी की। उन्होंने 68 टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 40 जीत दर्ज की। इस तरह वह जीत के मामले में सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बने।
कोहली के संन्यास के साथ एक युग का अंत हुआ। अब नई भारतीय टीम जाएगी, जिसका नेतृत्व संभवतः शुभमन गिल करेंगे। कोहली के संन्यास से भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी।
कोहली ने अपने संन्यास के बाद एक भावुक संदेश जारी किया। उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा।” कोहली ने अपने करियर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने उन्हें उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।