पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मुंबई में आज से वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समित (Waves Summit) 2025 का आगाज हो गया है। इस समिट का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान ने समिट में मौजूद लोगों का स्वागत किया और विशिष्ट अतिथियों का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय सिनेमा के योगदान का जिक्र किया और कहा कि कॉन्टेंट से भारत को आगे ले जाने का प्लान है। उन्होंने ए आर रहमान और राजमौली की तारीफ की और कहा कि भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रही है।
पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज हस्तियां गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए। उन्होंने कहा कि भारत म्यूजिक का हब बन रहा है और इसमें तमाम संभावनाएं हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत में औरेंज इकॉनोमी का उदय काल है। कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, ये औरेंज इकॉनोमी की तीन धुरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्में अब 100 से अधिक देशों में रिलीज होती हैं और विदेशी दर्शक इंडियन कंटेंट को सबटाइटल्स के साथ देख रहे हैं।
वेव्स समिट 2025 का उद्देश्य मीडिया एंटरटेनमेंट की क्षमता को बढ़ावा देना है। इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गजों के शामिल होने की चर्चा है। समिट में विभिन्न सत्रों और चर्चाओं के माध्यम से उद्योग के पेशेवरों को अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने का अवसर मिलेगा।