किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल अंयर से कमेंटेटर बने अनिल चौधरी ने ईशान किशन से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें विकेटकीपर ने रिजवान का उदाहरण दिया।
वीडियो में दिखा कि चौधरी ने किशन की परिपक्वता की तारीफ की और कहा कि वो बार-बार अपील नहीं करते हैं। किशन ने अपनी परिपक्वता के बारे में बात करते हुए ज्यादा अपील करने की बात कही और रिजवान का मजाक उड़ा दिया।
चौधरी ने पूछा- आपने मेरी अंपायरिंग में कई मैच खेले हैं। आप अब बड़े हो गए हैं। आप तभी अपील करते हैं, जब जरूरत होती है। पहले तो आप बहुत अपील करते थे। यह बदलाव कैसे आया?
इस पर किशन ने कहा, ‘अभी तो मैं समझ गया हूं कि कब अपील करनी है और कब नहीं। पहले तो मैं बहुत अपील करता था, लेकिन अब मैं समझ गया हूं।’
चौधरी ने कहा, ‘आपको देखकर लगता है कि आप बहुत समझदार हो गए हैं।’
किशन ने कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं तो अभी भी वही हूं। लेकिन मैंने सीखा है कि कब अपील करनी है और कब नहीं।’
चौधरी ने कहा, ‘आपको देखकर लगता है कि आप बहुत समझदार हो गए हैं।’
किशन ने कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं तो अभी भी वही हूं। लेकिन मैंने सीखा है कि कब अपील करनी है और कब नहीं। मोहम्मद रिजवान को देखकर तो लगता है कि वो बहुत अपील करते हैं।’
इस पर चौधरी हंसने लगे और कहा, ‘हां, हां, वो तो बहुत अपील करते हैं।’
किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनकी बातचीत को पसंद कर रहे हैं।