संवाददाता : दीपक राज, मार्गदर्शक न्यूज/सिकटी : सिकटी के बरदाहा पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त छापेमारी कर नेपाली और चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मध्य निषेध रेड छापेमारी अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति पंकज सिंह, उम्र 26 वर्ष, ग्राम जागीर पीपरा वार्ड 11 निवासी है। उसके पास से 7 लीटर चुलाई शराब और 1.8 लीटर नेपाली ब्लैक फाईटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को बरदाहा थाना में सौंप दिया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल अभियान के लिए बरदाहा पुलिस और एएलटीएफ टीम की तारीफ की जा रही है। उनकी सतर्कता और कार्रवाई से शराब तस्करी पर काफी अंकुश लगा है।