राजकुमार राव निभाएंगे मुख्य भूमिका
नई दिल्ली, 20 फरवरी – क्रिकेट जगत पर अपने बल्ले का दम दिखा चुके सौरव गांगुली की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है। क्रिकेट के महाराजा कहे जाने वाले सौरव गांगुली की बायोपिक बन रही है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ऑन-स्क्रीन सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे।
खुद पूर्व भारतीय कप्तान ने इसकी घोषणा की है। सौरव गांगुली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राजकुमार राव उनकी भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब हो कि पूर्व कप्तान ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी फॉर्मेट में 18,575 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत को 21 टेस्ट जीत और साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था।
गांगुली ने 2008 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया और इस दौरान उन्होंने 18,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। उनकी बायोपिक की घोषणा के बाद से ही फैन्स में उत्साह है और वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।