पंजाब पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी थे आतंकी, बरामद हुए हथियार
पीलीभीत में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों को मुठभेड़ में मार दिया गया है। आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी थे। पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में छिपे थे तीनों आतंकी। पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीनों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोली से दो सिपाही घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों के कब्जे से एके−47 व पिस्टल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रात: करीब चार बजे पूरनपुर में खमरिया तिराहा पर तैनात पिकेट के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक उधर से गुजरने वाले हैं।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आतंकियों ने अपनी बाइक तेज गति से दौड़ा दी। आतंकियों की फायरिंग में पुलिस गाड़ी पर लगे बुलेट। नहर की पटरी की तरफ भागे आतंकी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवार पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर हरदोई ब्रांच के पुराने पुल से होकर नहर पटरी की तरफ भागने लगे।
इसी बीच एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। गुरुदासपुर जिले की पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंची। अपने को घिरता देखकर आतंकी फायरिंग करने लगे।
मुठभेड़ में घायल हुआ सिपाही। मुठभेड़ में दो सिपाही भी हुए घायल। आतंकियों की गोली से एसओजी के सिपाही शहनवाज व माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित कुमार घायल हो गए।
इसी बीच पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आतंकी घायल हो गए। घायल आतंकियों के कब्जे से दो एके 47, दो विदेशी पिस्टल और बाइक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
तीनों आतंकियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। मामले की सूचना पाकर सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंच गए। उन्होंने तीनों आतंकियों को मृत घोषित कर दिया।