पुलिस ने 16 अनुसंधानकर्ता बदले, हाईकोर्ट ने एसपी को तलब किया
सहरसा, बिहार। सहरसा की रहने वाली नेत्री संजना तांती की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने अब तक 16 अनुसंधानकर्ता बदल दिए हैं, लेकिन नेत्री का पता नहीं लगा पाई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों को 7 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।
संजना तांती 2015 में पप्पू यादव की पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी थीं। 12 जनवरी 2018 को वह नानी के घर भगवानपुर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। उनके पति गौरीशंकर के आवेदन पर सदर थाना में अपहरण व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने फिर से सक्रिय होकर नेत्री की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इंटरनेट मीडिया, कोसी नदी समेत अन्य माध्यम से नेत्री की तलाश कर रही है। हालांकि, अब पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है।
इस मामले में पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। नेत्री के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। परिवार ने न्याय की मांग की है और कहा है कि उन्हें नेत्री के बारे में सच्चाई जानने का अधिकार है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने नेत्री के परिवार को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेंगे।