टॉम लाथम ने लगाया शतक
नई दिल्ली, 20 फरवरी – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 60 रन से हराया। कराची के नेशनल स्टेडियम में हुई इस टक्कर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने मुकाबले में शतक लगाया। वह 118 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 113.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 104 गेंदें खेलीं। लाथम ने मुकाबले में 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
इसके अलावा, विल यंग ने भी मुकाबले में शतक लगाया। उन्होंने 94.69 की स्ट्राइक रेट से 113 गेंदों पर 107 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौकों के साथ ही 1 शानदार छक्का भी लगाया।
न्यूजीलैंड की जीत में टॉम लाथम और विल यंग के अलावा डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी शुरुआत जीत के साथ की है। वहीं, पाकिस्तान टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।