परीक्षार्थी इन 5 बातों का रखें ध्यान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से एक दिन बाद यानी कि 27 फरवरी, 2025 को 12वीं कक्षा के लिए केमिस्ट्री का पेपर आयोजित किया जाएगा। यह पेपर सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक होगा।
छात्र-छात्राओं को एग्जाम में आधे घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। पेपर के ठीक एक दिन पहले स्टूडेंट्स को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए।
किसी भी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि स्टूडेंट्स तनाव न लें। क्योंकि टेंशन लेने से परफाॅर्मेंस पर खराब असर पड़ता है। इसलिहए स्ट्रेस फ्री होकर एग्जाम में शामिल हों। नए पढ़ने से बचें और सिर्फ रिवीजन करें। इसके अलावा परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ने के बाद आंसर लिखना शुरू करें।
1- सबसे पहले तो छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, पेपर शुरू होने में अब कुछ घंटों का समय बचा हुआ तो अब कुछ भी नया न पढ़ें। तैयार किए गए टॅापिक्स से हटकर कुछ भी नया पढ़ना स्टूडेंट्स को लर्न करने में प्रॉब्लम कर सकता है। इसलिए नए टॉपिक को पढ़ने से बेहतर है कि पुराना ही बस रिवाइज करें।
2- बचे हुए वक्त में बस पढ़ते ही न रहें। पेपर से ठीक पहले सिर्फ पढ़ते ही न रहें, ऐसा करने वाले स्टूडेंट्स खुद को सिर्फ स्ट्रेस में ही डालेंगे। इसलिए ऐसा करने से बचें और अब तक अपने पढ़े हुए भरोसा करें। इसी तैयारी के आधार पर कल शांत मन से परीक्षा में शामिल हों।
3- पेपर से पहले पूरी नींद लें। पेपर के दिन अगर आप रात में पूरी नींद नहीं लेते हैं तो इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। इसलिए परीक्षा से एक दिन पहले पूरी नींद लें। साथ ही परीक्षा के दिन भी सुबह जल्दी उठकर अपने आप को तैयार करें।
4- परीक्षा के दिन अपने साथ सभी जरूरी सामग्री लेकर जाएं। परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर और रूलर आदि लेकर जाएं।
5- परीक्षा के दिन अपने आप को शांत रखें। परीक्षा के दिन अपने आप को शांत रखें। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले अपने दिमाग को शांत करने के लिए मेडिटेशन करें।