कोहली के गिफ्ट किए बल्ले ने किया कमाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाने के लिए आकाशदीप और बुमराह की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान आकाशदीप ने विराट कोहली द्वारा गिफ्ट किए गए बल्ले से चौका जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया।
आकाशदीप और बुमराह की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया, कोहली के गिफ्ट किए बल्ले ने किया कमाल
गाबा टेस्ट के चौथे दिन जब रवींद्र जडेजा आउट हुए तब भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की दरकार थी और क्रीज पर आकाश दीप और बुमराह की जोड़ी मौजूद थी। बुमराह-आकाशदीप के बीच बेशकीमती साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया।
इस दौरान रोहित-कोहली और गंभीर ड्रेसिंग रूम में खुशी के मारे उछल पड़े जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आकाशदीप के बल्ले से जैसे ही चौका निकला, ड्रेसिंग रूम में खुशी के मारे उछल पड़े कोहली।
कोहली के गिफ्ट किए हुए बल्ले से आकाशदीप ने कर दिया कमाल
आकाशदीप ने विराट कोहली द्वारा गिफ्ट किए गए बल्ले से चौका जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। यह बल्ला कोहली ने आकाशदीप को गिफ्ट किया था और इस बल्ले ने आकाशदीप के लिए कमाल कर दिया।
आकाशदीप और बुमराह की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया और इस जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।