जानें पूरा मामला
नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे पंसदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) आलोचकों के निशाने पर हैं। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुई आईपीएल नीलामी के बाद आरसीबी ने हिंदी में ‘X’ अकाउंट बनाया, लेकिन उन्हें ये करना काफी भारी पड़ गया हैं। कन्नड समर्थकों ने हिंदी में एक्स अकाउंट बनाने पर नाराजगी जाहिर की हैं। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि एक्स अकाउंट पर आरसीबी की टीम ट्रोल हो रही है।
आरसीबी ने अक्टूबर 2024 में X (पूर्व ट्विटर) पर हिंदी में अकाउंट शुरू किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया। इस अकाउंट से अब तक केवल पांच ट्वीट किए गए हैं और इसकी फॉलोअर्स की संख्या 28 नवंबर को करीब 2500 तक है, लेकिन आरसीबी का हिंदी में ‘X’ अकाउंट बनाना कन्नड समर्थकों को रास नहीं आया और उन्होंने आरोप लगाया है कि आरसीबी प्रबंधन कन्नड बोलने वाले फॉलोअर्स पर हिंदी थोप रहा है।
कई लोगों ने इसका विरोध किया, तो कुछ यूजर्स आलोचना करने लगे। कन्नड समर्थकों द्वारा इस विवाद को खड़ा किए जाने के बाद एक बार फिर से प्रबंधन को हिंदी ‘X’ अकाउंट को जारी रखने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया।
आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में कुल 19 प्लेयर्स को खरीदा, जबकि उन्होंने विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
आरसीबी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को खरीदा है, जिनका वीडियो आरसीबी के हिंदी एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में लियाम लिविंगस्टन हिंदी में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा, “हमारे नए प्लेयर लियाम लिविंगस्टन का हिंदी में स्वागत।” इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने लियाम लिविंगस्टन को हिंदी में स्वागत किया है।