साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बॉयकॉट करने की बात कही है।
दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले महीने से होनी है, लेकिन इससे पहले विवाद थम नहीं रहा है। इंग्लैंड के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की अपील की है।
साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बॉयकॉट करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान राज के कारण महिलाओं पर अत्याचार और उनके अधिकारों का हनन हो रहा है, जिसके कारण हम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते हैं।
इससे पहले इंग्लैंड की संसद में भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की अपील की गई थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अपील की गई थी कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेले।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें अफगानिस्तान भी शामिल है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें 15 मैच खेले जाएंगे।