बाइडन प्रशासन को इस सप्ताह समझौते की उम्मीद
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा कि बाइडन प्रशासन को इस सप्ताह के शुरू में ही गाजा में संभावित संघर्ष विराम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दोनों पक्ष इस तरह के समझौते पर सहमत होंगे।
सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के संपर्क में है। दोनों पक्षों के नेतृत्व की स्वीकृति के लिए समझौते का मसौदा सौंपा। अंतिम दौर की वार्ता में जो बाइडन और ट्रंप के दूत भी शामिल हुए।
गाजा में 15 महीने से छिड़े युद्ध के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। वहां से बंधक बने इजरायली व विदेशी नागरिकों की रिहाई हो सकती है और युद्ध रुक सकता है।
रविवार रात वार्ता में आया गतिरोध कुछ घंटे में खत्म किया गया और सोमवार को समझौते का अंतिम प्रारूप तैयार हुआ। अब समझौते का प्रारूप दोनों पक्षों (इजरायल और हमास) को नेतृत्व की स्वीकृति बनाने के लिए सौंपा गया है।
कतर के प्रधानमंत्री भी रहे मौजूद गाजा में युद्धविराम के लिए हुई अंतिम दौर की वार्ता में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत भी मौजूद रहे।
वार्ता में कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी भी शामिल हुए जबकि अमेरिका, कतर और मिस्त्र के अधिकारियों ने दोनों पक्षों में मध्यस्थता की।