एक टनल ढह जाने से अंदर फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है।
फिलहाल मजदूर टनल के अंदर ही फंसे हुए हैं, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तराखंड में श्रमिकों की जान बचाने वाली रैट माइनर्स की टीम तेलंगाना पहुंच गई है और श्रमिकों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।
झारखंड में तेलंगाना भेजे गए श्रमिकों के परिजन रैट माइनर्स की टीम बचाव कार्य में जुटी उत्तराखंड में किया था सफल रेस्क्यू।
भारतीय सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के काफी प्रयासों के बाद भी तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में छत का एक हिस्सा ढह जाने से 14 किमी अंदर फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में 60 घंटे के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
रेस्क्यू में जुटे रैट माइनर्स वर्ष 2023 में उत्तराखंड के सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे निर्माण श्रमिकों को बचाने वाले खनिकों (रैट माइनर्स) की एक टीम भी इन आठ लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, सेना और अन्य के साथ बचाव कार्य में शामिल हो गई है।