रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद से ही लोगों में हर्षोल्लास का माहौल था। बता दें कि शव्वाल महीने के पहले दिन ईद-उल-फितर मनाया जाता है, जिसे मीठी ईद भी कहते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। सीएम योगी ने कहा कि ईद का त्योहार हमें त्याग, प्रेम और सेवा की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
श्रीनगर के ऐतिहासिक ईदगाह में इस साल ईद की नमाज नहीं होगी, क्योंकि निर्माण कार्य चल रहा है। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरक्षां अंद्राबी ने कहा कि हजरतबल दरगाह और जम्मू-कश्मीर के अन्य दरगाहों, मस्जिदों में सामूहिक नमाज के लिए व्यवस्था की गई है।
महाराष्ट्र और बंगाल में ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेरठ में पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने से मना किया गया है और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। नोएडा में ईद की नमाज को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
देश भर में ईद की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ ईद का त्यौहार मनाने के लिए तैयार हैं।