ब्यूरो रिपोर्ट, मार्गदर्शक न्यूज, अररिया, 12 सितंबर। अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़कर मारपीट करने और बिजली के खंभे से बांधने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मो. नौसर नामक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पकड़कर मारपीट की और बिजली के खंभे से बांध दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. निसार को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उन्हें ज्ञात हुआ कि मो. नौसर ने एक कपड़ा दुकान के कर्मी की साइकिल चुराई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज देखकर दुकानदारों ने उसे पहचान लिया था और मारपीट कर बिजली के खंभे से बांध दिया था।
अररिया पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि कानून को हाथ में लेकर अमानवीय कृत्य करना कानूनन अपराध है।