चित्रकार अनिल शर्मा और मूर्तिकार दुर्गेश प्रजापति ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण, द्विआयामी और त्रिआयामी कला के जरिए सृजन सुख का अनुभव
मार्गदर्शक न्यूज, अररिया: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एक माह से कला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को द्विआयामी और त्रिआयामी कला के जरिए रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। वाराणसी के प्रख्यात चित्रकार अनिल शर्मा और मूर्तिकार दुर्गेश प्रजापति ने बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें मौलिक चिंतन के जरिए चित्र निर्माण की तकनीक सिखाई है।
इस दौरान बच्चों ने द्विआयामी चित्रों का निर्माण किया और माडलिंग क्ले के जरिए त्रिआयामी आकार गढ़े। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में कौशल विकास और शिक्षा में कला के अंतर्गत कराई जा रही है, जिससे बच्चे अपने भविष्य को आकार दे रहे हैं। कला कार्यशाला में बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी नवंबर माह में क्षेत्रीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर, वर्धमान में लगायी जायेगी।