टोटो चालक के वीडियो को शिवदीप लांडे ने किया शेयर
ब्यूरो रिपोर्ट, मार्गदर्शक न्यूज, पूर्णियाँ/बिहार। बिहार के सीमांचल में अपराध पर लगाम लगाने के लिए तेज तर्रार आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को पूर्णिया रेंज का नया आइजी बनाया गया है। उनकी पोस्टिंग के बाद से ही लोगों में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि अपराध पर लगाम लगेगी और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।
शिवदीप लांडे ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक ई-रिक्शा ड्राइवर उनकी पोस्टिंग से खुश होकर उनकी तारीफ कर रहा है। ड्राइवर ने बताया कि शिवदीप लांडे की पोस्टिंग जब बतौर एसपी इस क्षेत्र में थी, तो अपराध पर कैसे लगाम लगा था।
शिवदीप लांडे ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि ऑटो चालक ने मेरे पूर्णिया जोन में आने पर अपनी खुशी इजहार किया है। उन्होंने इस भरोसे और प्यार के लिए धन्यवाद दिया।
शिवदीप लांडे बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया, और मुंगेर जिलों में एसपी रह चुके हैं। पटना में एसपी (मध्य क्षेत्र) रहते हुए शिवदीप लांडे काफी लोकप्रिय रहे। महाराष्ट्र निवासी शिवदीप लांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर से बिहार लौटे और डीआइजी व बाद में प्रमोट होकर आइजी बने।
अररिया में भी लोगों को काफी उम्मीद : अब सीमांचल में अपराध पर लगाम लगाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है। लोगों को काफी उम्मीद है कि वो अपने अनुभव और क्षमता के साथ इस क्षेत्र में भी शांति स्थापित करेंगे। वहीं अररिया के लोगों में भी आईजी शिवदीप लांडे से काफी उम्मीद है। कुछ लोग तो सिर्फ उनका दर्शन करने के लिए बेताब हैं। उनका कहना है कि यदि शिवदीप लांडे का दर्शन भी हो जाय तो वे समझेंगे कि भगवान के दर्शन हो गये। वहीं लड़कियों में भी काफी उम्मीद जगी हैं। अररिया में SP रहते उन्होंने जो लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम किया था, उनके वापस लौटने से उन्हें काफी हिम्मत मिल रही है।