मार्गदर्शक न्यूज, भरगामा। महथावा बाजार में नल जल योजना की विफलता से लोग परेशान हैं। मुख्य सड़क पर नल जल का पानी दिन भर निकलता रहता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। सड़क के किनारे पाइप का लीकेज होने के चलते जमीन के नीचे से हर वक्त बेरोकटोक जल निकलते रहता है। श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय महथावा में जल संयंत्र लगा हुआ है, लेकिन वहां से जगह-जगह पाइप से लीकेज की समस्या से लोग परेशान हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि नल जल योजना की शिकायत विभागीय पदाधिकारी से की जाती है, लेकिन सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। लोगों ने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही नल जल योजना से स्वच्छ पानी पीने को मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है।