नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025: मेटा ने अपना नया Meta AI ऐप लॉन्च किया है,
जो Llama 4 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। यह ऐप अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
अब तक Meta AI का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp, Instagram, Facebook या Messenger की जरूरत पड़ती थी या कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ता था। लेकिन अब आप इस ऐप को अलग से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और बेहतर तरीके से मेटा AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेटा के इस ऐप में एक खास डिस्कवर फीड है, जहां से आप जान सकते हैं कि दुनियाभर में लोग किस तरह से AI ऐप पर सर्च कर रहे हैं। आप लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे सबसे अच्छे प्रॉम्प्ट देख सकते हैं और उन्हें रीमिक्स करके अपना बना सकते हैं।
इस ऐप में रेगुलर AI ऐप की तरह काफी फीचर्स मिल जाते हैं और मेटा ने अपने वॉयस मोड को भी बेहतर बनाया है। ऐप इमेज जेनरेशन और एडिटिंग जैसे मेटा एआई फीचर्स भी ऑफर कर रहा है, जो अब आपके एआई असिस्टेंट के साथ वॉयस या टेक्स्ट चैट के जरिए किया जा सकता है।
मेटा इन दिनों भारत में रे-बैन मेटा ग्लास लाने की भी तैयारी कर रहा है। यह एक नए तरह के स्मार्ट ग्लास हैं जो आपकी जिंदगी को और भी आसान बना सकते हैं।
मेटा का नया AI ऐप एक शक्तिशाली टूल है जो आपको अपने कामों को आसान बनाने में मदद कर सकता है। इसकी डिस्कवर फीड और वॉयस कंट्रोल जैसी सुविधाएं इसे और भी उपयोगी बनाती हैं।